कबीर मिशन समाचार अनिल माँदलिया बापचा
Mob. 6261622652
आलोट तहसील के ग्राम बामन खेड़ी में जमुनिया शंकर के बीच में स्थित बोर बड़ा पर तपस्वी हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद माननीय अनिल जी फिरोजिया पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने 1200000 का मांगलिक भवन की सौगात दी और साथ में जिला उपाध्यक्ष ओपन सिंह जी यादव, जिला मंत्री संजय बंटी पिपलिया ,आलोट मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना, ताल मंडल विशाल जी काला ,एवं खरवा कला मंडलअध्यक्ष,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर्वत सिंह गुर्जर, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के मंडल मंत्री पप्पू सिंह गुर्जर, मोरिया आदि सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे