ठीकरी जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत सचिव,संघ द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
ठीकरी जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ सचिव संघ ने तहसीलदार डाँक्टर मुन्ना अड को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए उनके रवैये में तत्काल सुधार की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कार्रवाई नहीं होती है तो सभी सचिव सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। वहीं समस्याओं के निराकरण के लिए संघ ने दो दिन का समय दिया है। लिखित ज्ञापन में सचिवों ने आरोप लगाया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ठीकरी राजेंद्र दिक्षित द्वारा कार्यों के पुरा होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है कई पंचायत सचिव को वेतन नहीं मिलने के कारण फांके में दिन कांट रहे हैं। यहां तक कि पंचायतों में हुए निर्माण कार्य पुर्ण होने के बावजूद उनकी राशी जारी नहीं करने के कारण ठेकेदारों के तगादे से परेशान होना पड रहा है ज्ञापन में यहां तक बताया गया है कि छोटे छोटे आवेदनों के लिए पंचायत सचिवों को बार बार परेशान होना पडता है। डीएससी के वैरिफिकेशन के लिए 10-10 दिन तक सीईओ के पंचायत छोडकर द्वारा दौडाया जा रहा है।जिससे पंचायतों के नियमित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अंत में बताया गया है कि बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिक्षित का सभी जगह इसी प्रकार का रवैया अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ रहा है।