ग्राम पीपलझोपा में दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी कि हुई वारदात,करीब डेढ़ लाख नकदी सहित जेवर हुए चोरी
क्षेत्र के ग्राम पीपलझोपा में सोमवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान में चोरी हो गई।चोरी की वारदात के दौरान घर में ताला लगा था। और परिवार खेत में गया हुआ था। बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए थे।ग्रामीण कालू पटेल ने बताया की सोमवार को में मेरे परिवार के साथ सुबह से खेत में मूंगफली उखाड़ने के लिए गया था। जब खेत से परिवार वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा पाया गया।
घर के अंदर भी अलमारी एवं पेटी का ताला टूटा देखा जिसमें नगदी और जेवर भी गायब थे और पूरा सामान बिखरा हुआ था। कालू पटेल ने बताया नगदी और जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोर चुरा कर ले गए। तुरंत ग्रामीणों द्वारा खलटाका पुलिस चौकी पर सूचना कर एफआईआर दर्ज करवाई।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इससे चार दिन पहले भी नानूराम चौहान के घर के बाहर से दिनदहाड़े एक बकरा चुरा कर ले गए थे। जिसका आज तक पता नहीं चला।और अब चार दिन बाद सोमवार को बड़ी वारदात हो गई।रात में पुलिस द्वारा गस्त भी नहीं की जाती है, इस पूरे घटनाक्रम के बाद खलटाका चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह बघेल ने बताया कि वारदात की सूचना मिली थी मौके का मुआयना किया गया है। जांच चल रही जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।