कबीर मिशन समाचार
नीमच। इन दिनों नगरी निकाय चुनाव को लेकर पार्टी से टिकट लाने के लिए कार्यकर्ता बहुत संघर्ष कर रहे हैं। पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं को परख का टिकट देने का ऐलान किया हुआ है। बावजूद कांग्रेस पार्टी में एक नाम ऐसा है। जो टिकट की जुगाड़ के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की धज्जियां उड़ा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं जगदीश महेश्वरी की जो हरीश दुआ के समय से ही खूब दलाली में सुर्खियां बटोरी है। फिर अपनी दलाली की सीमा को शुरू रखने के लिए कांग्रेस से अपने वार्ड 14 नंबर में टिकट के जुगाड़ में लग चुका है। और कांग्रेस पार्टी के साथ ही नाफरमानी कर पार्टी को साफ साफ संकेत दे रहा है कि वहां टिकट के लायक नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फरमान के बाद जगदीश महेश्वरी फेसबुक पर पार्टी के खिलाफ टिप्पणी की,,क्या वार्ड का व्यक्ति वार्ड में ही प्रचार करेगा दूसरे वार्ड में प्रचार नहीं कर सकता क्या यह भी फरमान आने वाला है,, सोशल मीडिया पर भी आएं दिन कांग्रेस की बुराई रोने वाले जगदीश महेश्वरी अब पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं। आपको बता दें कि पूर्व में भी जलकर सभापति रहें महेश्वरी ने खूब जमकर रुपए बटोर कर भाजपा का खुलेआम साथ दिया है। ऐसे में जगदीश महेश्वरी विधायक के भी खास माने जाते हैं। अब देखना यह होगा तो पार्टी क्या जगदीश महेश्वरी को टिकट देकर अपनी हार स्वीकार करेंगी।