कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्दराव कप्तानगंज।
उत्तर प्रदेश- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे तिरंगा उत्सव के दौरान रामकोला क्षेत्र के मोरवन गांव में आयोजित तीन दिवसीय लाभार्थी कैम्प के प्रथम दिन शुक्रवार को ग्रामीणों में निःशुल्क राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। कैम्प में विभिन्न समस्याओं का निदान भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त से ही घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाना है। इसके लिए विकास खण्ड कार्यालय द्वारा सीडीओ के निर्देशानुसार गांव गांव कैम्प लगाकर तिरंगे का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामकोला ब्लॉक के मोरवन गांव में तीन दिवसीय लाभार्थी कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि की केवाईसी, परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, कोविड टीकाकरण आदि से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसका निदान किया।
राजस्व व अन्य कई विभाग के कर्मचारियों के न आने के कारण तमाम लोग वापस भी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार व रविवार के दिन भी कैम्प लगेगा जिसमे जो अधिकारी आज नहीं आएं हैं वे भी आएंगे। कैम्प में पहुंचे रामकोलंके एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव ने उपस्थित करीब 80 ग्रामीणों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया और उसे फहराने का तौर तरीका बताया। इस दौरान उप कृषि निदेशक संजय कुमार पटेल, बृजेश तिवारी, एडीओ एजी संजय कुमार भारती, एडीओ आइएसबी, श्रम विभाग से संदीप सिंह, एएनएम नीतू रावत, रोजगार सेवक इन्द्रशेन, सफाई कर्मचारी कल्पनाथ गांव के हदीश, मुबारक, नगीना, वीरेंद्र, शिवप्रताप सिंह, संजय सिंह, राजन चतुर्वेदी, रामहरख, रामानंद चौबे, केश्वर पटेल, अरुण पटेल, कोटेदार गुलाम गौस आदि उपस्थित रहे।