प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन हेतु वार्डो में लगाये जायेंगे 20 अगस्त तक शिविर
कबीर मिशन समाचार बड़वानी
बड़वानी 05 अगस्त 2022/भारत सरकार द्वारा शत प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 प्रारंभ की हैं इसके अंतर्गत 20 अगस्त तक ग्रामों एवं वार्डो में शिविर का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों को गैस एजेंसी के माध्यम से आनलाइन करते हुए निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर 20 सितम्बर तक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनएस मुवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना अंतर्गत जिले को गैस एजेंसीवार 26870 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि जो भी छूटे हुए परिवार है वह गैस एजेंसी पर आकर या ग्रामों तथा वार्डो में लगे शिविरों में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि योजना के तहत सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, परिवार, पीएम आवास के हितग्राही, ओबीसी के गरीब परिवार योजना के तहत आवेदन कर सकते है। साथ ही पात्रता हेतु सेक डाटा 2011 में जिनके नाम है वे भी आवेदन कर सकते है।