दीपक मालवीय
कबीर मिशन समाचार पत्र
प्रदेश ब्यूरो चीफ की ख़ास रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग अधिकारी की आंखें बंद, शासन प्रशासन मौन। दीपक मालवीय कबीर मिशन समाचार पत्र प्रदेश ब्यूरो चीफ की ख़ास रिपोर्ट राजगढ़:क्या हालात है मऊ पढ़ाना मेन रोड जहां से हजारों की संख्या में रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है 7 दिन इसी मार्ग से इंदौर भोपाल उज्जैन शाजापुर शुजालपुर कुरावर सारंगपुर मऊ पड़ाना मगराना इत्यादि शहरी व ग्रामीण अंचलों के लिए पहुंचने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन सहित यात्री बस का आना जाना लगा रहता है तब से विडंबना की बात तो यह है कि इस रोड से सरकारी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के तकरीबन 350 छात्र छात्राओं ग्रामीण अंचल सहित नगर के विद्यार्थियों का आना जाना लगा रहता है कई बार वाहनों के गुजरने के कारण छात्र छात्राओं की यूनिफॉर्म गंदी हो जाना आम बात है वही इसी मार्ग पर प्राथमिक सिविल अस्पताल भी है जहां पर गर्भवती महिला एवं टीकाकरण के लिए महिलाओं आना जाना लगा रहता है ।
वहीं कहीं बीमार लोगों का भी इसी मार्ग से गुजर ना होता है साथ ही पुलिस चौकी कृषि सेवा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर पोस्ट ऑफिस आंगनवाड़ी केंद्र धार्मिक स्थल भी मौजूद है सबसे बड़ी बात तो यहां है कि स सी सी मार्ग वर्ष 2009 में सांसद निधि से बनवाया गया था जिसे आज तक किसी भी प्रशासनिक विभाग द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों ने सुध नहीं ली चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नगर के नेता सहित तहसील एवं जिला स्तर के नेता लोग इस मार्ग उसे मुंह छिपा से हुए निकल जाते हैं लेकिन यहां के स्कूली छात्र छात्राओं को तो इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है।