कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर जिला-खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेशानुसार जिले के वृत्त कसरावद के आबकारी दल द्वारा श्री बसंत कुमार भीटे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 28/09/22 को रात्रि समय अवैध मदिरा संग्रहण व विक्रय की सूचना पर ए.बी. रोड पर संचालित होटल/ढाबों की सघन तलाशी ली गयी तथा आज दिनांक 29.09.22 को ग्राम माकड़खेडा,कसरावद, बोराँवा, जावदा व खेड़ीफाटा में दबिश दी गयी । उक्त समस्त कार्यवाही में अवैध मदिरा बरामदगी पर वृत प्रभारी देवराज नगीना,आबकारी उपनिरीक्ष द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 40.66 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा व 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी । उक्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 21,000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे व सुभाष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।