खरगोन। गत दिवस बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा बड़वाह- सनावद नगर के अलावा गांवो में अलग-अलग स्थानों पर दिन और रात में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 1 लाख 30 हजार 392 रुपये की समाग्री जप्त की गई। इस दौरान 19 प्रकरणों में 18 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। देशी मदिरा 103 पाव, विदेशी मदिरा बियर की 79 बोत्तल और 102 किलो मदिरा हाथ भट्टी तथा 2000 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। यह कार्यवाही बड़वाह, सनावद खरगोन वृत ए, ब एवम् सी के आबकारी दल द्वारा की गई।
इन स्थानों पर की कार्यवाही आबकारी सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दिन और रात के समय होटल ढाबों के अलावा अलग अलग स्थानों पर की गई। आबकारी अमले ने माँगरुल, नारायणपुरा, लिक्खी, घुघरियाखेड़ी, रेटवा, अंजनगांव, गढ़ी ढाबला और बड़वाह-सनावद के बेड़िया क्षेत्र के राजश्री, प्रवीण,सम्राट,आशा ढाबों पर व खुशबू, रामजाने, गगनदीप होटल में तथा नावघाटखेड़ी में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।