नलखेड़ा हम होंगे कामयाब ऐसा मन मैं हो विश्वास ऐसा सबका हो विश्वास सबका साथ सबका विकास आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव तथा भारत नव दृष्टिकोण आज विश्व पटल पर गौरव की गाथाए लिख रहा है हम तो विश्व गुरु की उपाधि से आपलावित परंपरा से हैं, मैं नवयुगलों से अरज करना चाहता हूं ,जिस प्रकार से भौतिक विकास की गति चरमोत्कर्ष पर छाई है इसके साथ-साथ आध्यात्मिक, नैतिक, सांस्कृतिक ,जन हितेषी, पर्यावरणीय ,नशा मुक्ति ,स्वाध्याय स्वप्रेरणा, देशभक्ति, मातृ भक्ति, कर्म शीलता अल्पविराम की ओर अग्रसर होकर सत्य की तराजू के दोनों पलवो को सम दृष्टिकोण प्रदान करें इस प्रकल्प में आज संगीत जनकल्याण एवं शोध संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्यमंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ “अमन” आकाशवाणी एवं दूरदर्शन वार्ताकार कवि एवं मालवी लोक गायक व मालवी लोक नृत्य ,जनजातिय नृत्य तथा नुक्कड़ नाटककार कवि एवं कबीर गायक जोकि नवाचार से भारत स्काउट एवं गाइड के आदर्शों को अंगीकार कर अपने संस्थान को स्काउट से जोड़कर उतर पड़े हैं।
नशा मुक्त भारत बनाने की सरकार की कल्याणकारी योजना में साथ ही प्रकल्प है स्वच्छता अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान- 2 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक चलना है। जिला आगर मालवा के जिलाधीश महोदय श्री अवधेश जी शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस मालवीय के मार्गदर्शन में आज नगर नलखेड़ा पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र जी ठाकुर, विशेष अतिथि डॉ विजय जी यादव द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि श्री सीएल अहिरवार, सम्मानीय अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्री अंतिम विजय जी सोनी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से श्री शर्मा जी ,प्रेरणा स्त्रोत भूतपूर्व सैनिक श्री गोविंद विश्वकर्मा जी ,हमारे सफल संचालक मृदुभाषी आध्यात्म के धनी श्री सतीश जी नागर बीएसी विकास खंड नलखेड़ा चौहान संगीत क्लास के डायरेक्टर श्री आर एल चौहान, देशभक्ति जनसेवा के कर्णधार टी.आई. महोदय श्री पाठक जी एवं आरक्षक बंधु जन नगर के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति माताओं और युवाओं तथा देश और दुनिया से माँ पितांबरा बगलामुखी भवानी के दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के सानिध्य में नशा मुक्ति गीत, कविता, स्लोगन, नारे व पर्यावरण संरक्षण हित पन्नियों, प्लास्टिक कचरा संग्रहित कर उसे जलाकर नष्ट किया गया।
कलाकार ढोलक पर महेश कुलश्रेष्ठ आकाशवाणी एवं दूरदर्शन बी.हाई ग्रेड व राष्ट्रीय लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक समूह संचालक, हारमोनियम पर श्री गंगाराम जी मालवीय भगतजी, स्वरचित प्रेरणा गीत कविता लोक धुन में गा रहे थे। एडवांस स्काउट मास्टर मांगीलाल कुलश्रेष्ठ जिन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे एचडब्ल्यूबी श्री मनोज जी शर्मा कब मास्टर जिला सचिव श्री केएल वर्मा बेसिक स्काउट मास्टर श्री कैलाश पवार जी बेसिक स्काउट मास्टर श्री रामचंद्र जी मालवीय बेसिक स्काउट मास्टर राष्ट्रऋषि श्री पी एल चौहान जी, रेंजर स्काउट गाइड कुमारी सोरंध्री शर्मा, कुमारी कृतिका शर्मा ,कुमारी प्रिया पाटीदार बाल कब अनहद कुलश्रेष्ठ अनुज एवं कुलदीप मालवीय के साथ मां पितांबरा के प्रांगण में उपस्थित हजारों दर्शनार्थियों के द्वारा इस कार्यक्रम को गौरान्वित किया जा रहा था संचालन श्री मनोज जी शर्मा द्वारा मार्गदर्शन श्री के एल वर्मा द्वारा कवरेज श्री बी एल ओसारा व सम्पूर्ण व्यवस्था श्री सुभाष जी त्रिवेदी बेसिक स्काउट मास्टर द्वारा तथा आभार श्री केसी पवार द्वारा माना गया।
सहयोग एवं प्रेरणा जिलाधीश महोदय जिला आगर मालवा एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी श्री एसएस मालवीय जिला आगर मालवा द्वारा निर्देशित आदेश के परिपालन में सफल रहा।