खलघाट/ सोमवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खलघाट के द्वारा पथ संचलन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक व संघ के वरिष्ठ जनों के साथ मंच पर संबोधन बौद्धिक वक्ता चंद्र भूषण जी महाजन धार जिला शह संघचालक मुख्य अतिथि उमाशंकर दसौंदी धामनोद खंड के कारवाह श्री देवेंद्र जी पटेल व संत श्री अल्पेश जी आनंद गिरि महाराज आदि उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए जो एक ही गणवेश में दिखाई दिए साथ मे दंड भी थी यह पथ संचलन खलघाट नगर के मुख्य मार्गो से कतारबन्द होते हुए खलघाट चौराहे पहुंचा इसके पूर्व नगर वासियों ने पथ संचलन पर पुष्प वह फूल से स्वागत अभिनंदन किया गया है धीरे धीरे यह संचलन खलघाट चौराहे से ग्राम साला पहुंचा वहां पर ग्राम वासियों द्वारा भी पुष्पमाला उसे स्वागत हुआ।
साथ ही साथ नगर से होते हुए ग्राम पंचायत खल बुजुर्ग पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत ने भी पुष्पों द्वारा स्वागत हुआ और कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन पवन सावले उपखंड बौद्धिक प्रमुख ने किया इस कार्यक्रम की व्यवस्था धामनोद टीआई राजकुमार यादव व बीट प्रभारी नारायण रावत के साथ हर मोर्चे पर पुलिस जवान तैनात थे।