प्रधानमंत्री आवास योजना का लंबे समय से कर रहे थे इंतजार
खरगोन/मंडलेश्वर। नगर से दूर ग्राम पंचायत ठनगाँव में सतानंद पिता मांगीलाल का कच्चा मकान दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब अचानक से गिर गया। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई हैं। सतानंद के पुत्र सौरभ ने बताया कि कच्चे मकान के गिरने के वक्त मम्मी पापा मजदूरी को गए हुए थे ओर में दादा के घर पर गया था। हमारे घर के अन्दर एक कमरे में तीन बकरियों को भी घर के अन्दर ही बांधकर रखा जाता था लेकिन दिन का समय होने से उन्हें घर के पीछे पेड़ के पास बांध दिया गया था। शुक्र है कि मकान दिन में ही गिर गया अगर रात्रि के समय मे यह हादसा होता तो बहुत बड़ा जनहानि का नुकसान हो सकता था।
सतानंद पिता मांगीलाल लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रहा था। आवास नही मिलने पर उसे परिवार के साथ इसी कच्चे मकान में गुजारा करना होता था। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शाशन से मदद की गुहार लगाई जा रही हैं।
बाइट – सौरभ पिता सतानंद