बड़वानी आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम मेरिट सूची जारी
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 20 अक्टूबर 2022/एसडीएम बड़वानी श्री धनश्याम धनगर की अध्यक्षता में परियोजना महिला एवं बाल विकास पाटी अंतर्गत रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका पदों की पूर्ति हेतु खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय बड़वानी में किया गया। बैठक में समिति सदस्य- श्रीमती मीनाक्षी पति मनोज डांगी, सभापति स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अफसार खांन, समिति सचिव परियोजना अधिकारी प्रकाश रंगशाही उपस्थित थे। आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत अंन्तिम मेरिट सूची अर्थात प्रोविजल मेरिट सूची जारी की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पाटी श्री प्रकाश रंगशाही से प्राप्त जानकारी अनुसार खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी अंन्तिम सूची अनुसार वरियता अनुसार आवेदिका का चयन किया गया। उन्होने बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनवाडी केन्द्र सावरियापानी क्र 4 में श्रीमती सुमित्रा पति श्री सैदानसिंह जमरे, आंगनवाडी केन्द्र आम्बी मानकर फल्या में कोई आवेदिका पात्र नही पाई गई, आंगनवाडी केन्द्र कालाखेत क्रं. 1 के लिए श्रीमती शीला पति मुकेश जमरे, आंगनवाडी केन्द्र वलन क्र 2 वरतिया फल्या के लिए श्रीमती रंजना पति श्री प्रेमसिंह चैहान एवं आंगनवाडी केन्द्र रानीपुरा के लिए कुमारी सीता पिता गिरदा को खंड स्तरीय अनंन्तिम मेरिट सूची में प्रथम वरिता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार आंगनवाडी सहायिका पद हेतु आंगनवाडी केन्द्र मेढकीमाल क्रं. 2 हेतु श्रीमती प्रियंका पति भाकिराम, आंगनवाडी केन्द्र ठान क्रं. 1 हेतु कु.सुनिता पिता गुलालसिंह, आंगनवाडी केन्द्र पाटी क्रं. 1 हेतु श्रीमती चिंता पति श्री अखिलेश सौलंकी, आंगनवाडी केन्द्र बमनाली क्रं. 2 हेतु श्रीमती आजमी पति श्री तुलसीराम खरते, आंगनवाडी केन्द्र सिंधीखोदरी हेतु श्रीमती कमला पति रेवीलाल सोलंकी, आंगनवाडी केन्द्र डाबडी हेतु श्रीमती चुडिया पति कैलाश सोलंकी, आंगनवाडी केन्द्र डोमरियाखोदरा हेतु कु. तक्षिता पिता मगन सोलंकी एवं आंगनवाडी केन्द्र पाटी क्र 4 हेतु श्रीमती नेहा पति महेश बर्वे को अनन्तिम मेरिट सूची मे प्रथम वरियता प्राप्त हुई हैं। यदि किसी अवेदिका को उक्त सूची के विरूद्ध आपत्ति है तो लिखित आपत्ति आवेदन मय प्रमाणित आधारभूत दस्तावेज सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पाटी में 02 नवंबर तक प्रस्तुत कर सकते है।