मध्यान्ह भोजन संबंधित बैठक का हुआ आयोजन
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्यान्ह भोजन संबंधित बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन ठीकरी में शुक्रवार को किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री पोषण आहार के संबंध में स्वसहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा यह निर्देशित किया गया कि बच्चों को मीनू अनुसार प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन दिया जाये, शिक्षक द्वारा भी भोजन को चखा जाये मध्यान्ह भोजन शाला में ही किचनशेड में बनाया जाये, भोजन का सेम्पल भी रखा जाये। माँ की बगीया अनिवार्य रूप से समस्त विद्यालयों में बनाई जाए एवं मध्यान्ह भोजन से संबंधित समस्त रिकार्ड विद्यालयों में रखा जाये ।
इस दौरान उन्होने जनशिक्षकों एवं शिक्षकों को भी निर्देशित किया कि उनके द्वारा भी मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाए। यदि मध्यान्ह भोजन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित जनशिक्षक एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्वसहायता समूह पर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिला पंचायत से एमडीएम प्रभारी सुश्री कणिका मुन्शी, बीआरसी श्री निलेश कुमार ठाकुर, जनपद पंचायत से श्री अमीत नायक, झुंड इंस्पेक्टर श्री भुरमल बामनिया, बीआरसी कार्यालय से बीएसी श्री सुखलाल मुवेल श्री नरेन्द्र मंडलोई. श्री. दिनेश सोलंकी, श्री चुन्नीलाल मुकाती श्री संतोष बघेल एवं समस्त जनशिक्षक उपस्थित थे।