उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट गुणवत्ता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के हिंदी विभाग के द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत भक्ति काल का इतिहास एवं उपलब्धियों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ ओम प्रकाश यादव प्राध्यापक एवं भूतपूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग ने कहां की भक्ति काल की निर्गुण एवं सगुण धारा की काव्य रचनाओं से भक्ति साहित्य समृद्ध हुआ है। भक्ति की निर्गुण परंपरा में संत कवियों द्वारा किए गए समाज सुधार के विभिन्न पहलू जैसे अवतारवाद व आडंबर का विरोध सद्गुरु की महत्ता मानवता का कल्याण जैसे प्रमुख बिंदुओं पर अपने विचार रखें साथ ही विद्यार्थियों को भी अपने माता-पिता व गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का परामर्श दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनएल गुप्ता ने भक्ति काल की समृद्ध साहित्य परंपरा पर अपने विचार रखें हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मंजुला जोशी ने कहां संत साहित्य का समाज पर सकारात्मक प्रभाव से भक्ति काल समृद्ध हुआ इस अवसर पर डॉ केएस बघेल, डॉ आरएस मुझाल्दा, डॉ शीला बघेल, डॉ अंतिम वाला जायसवाल, प्रो अनीता खंडे, प्रो नारायण रैकवार, प्रो अरुणा खंडे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ आर एस मुझालदा ने किया एवं डॉ के एस बघेल ने आभार व्यक्त किया।