एक दीप प्रज्जवलित कर की देशवासियों का जीवन खुशहाली से पूर्ण होने की कामना
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री असलम खान ने सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। यह रंगोली प्रतियोगिता हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने शाला परिसर के ग्राउंड पर रंगोलियों के माध्यम से कई संदेश प्रस्तुत किएप् पर्यावरण संरक्षण, गृह लक्ष्मी द्वारा दीपोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रिय पक्षी एवं हमारी पारंपरिक संस्कृति आदि विषयों पर आकर्षक रंगोली बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली निर्माण में संस्था के स्टाफ सदस्यों ने भी बच्चों का सहयोग किया। दीपावली पर्व को लेकर बच्चों में बड़ा उत्साह देखा गया सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर एक दूसरे को बधाई दी।
शाला प्राचार्य श्री असलम खान ने बच्चों द्वारा बनाई रंगोली और विषय चयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन समूह में काम करने की प्रेरणा जागृत करने के साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों को और अधिक निखारने का काम करते हैं” बच्चों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। साथ ही शिक्षकों नें दीपावली खुशियां लेकर आए इसकी शुभकामना करते हुए एक दीप प्रज्जवलित कर सभी देशवासियों का जीवन खुशहाली से पूर्ण होने की कामना की । कार्यक्रम के पश्चात् बच्चों ने अपनी बनाई रंगोली के साथ सेल्फी भी ली ।