कबीर मिशन समाचार।
नीमच-डेंगू एवं मलेरिया बीमारी से कई वर्षों से हमारे ज़िले के लोग ग्रसित हो रहे है,डेंगू एवं मलेरिया बीमारी रोकने का सबसे बडा उपाय स्वच्छता है पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण प्रचार,प्रसार की कमी के कारण एवं बीमारी रोकने के उपायो को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वय न होने के कारण निरंतर मरीजो की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
ब्लॉक कांग्रेस नीमच शहर अध्यक्ष मुकेश कालरा ने कहा की 5दिन पूर्व ज़िले में मलेरिया के लगभग 75 मरीज थे जो अब बढ़कर दुगने क़रीब 150 मरीज़ पाये गये है ।नीमच ज़िले का दुर्भाग्य है कि यह जानते हुवे भी की प्रतिवर्ष ठंड प्रारंभ होने से पूर्व इस बीमारी के मरीज़ बढ़ने लगते है,ज़िम्मेदार क्यों नहीं इस बीमारी की रोकथाम,जाँच एवं इलाज की व्यवस्था करते ?इसका ख़ामियाज़ा हमारे ज़िले के नागरिकों को भुगतना पड़ता है ।
मुकेश कालरा ने योजना बनाकर पूरे ज़िले में इस बीमारी की रोकथाम हेतु तुरंत प्रचार-प्रसार,घर-घर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच की व्यवस्था करने एवं सरकारी अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था करने की माँग की ताकि ज़िले में इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण किया जा सके ,एवं ज़िला रहवासीयो को राहत मिल सके ।