महिला पर टामी से किया हमला कई दिनों से अस्पताल में चल रहा इलाज
कबीर मिशन समाचार//रीवा मध्य प्रदेश
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत है।शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में दबंग ने महिला पर टागी से प्राणघातक हमला कर दिया महिला के सिर में चोट आने के कारण हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से अस्पताल में इलाज जारी है। जहां पीड़ित के द्वारा शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस ने शिकायत मामला पंजीकृत करके आगे की जांच शुरू कर दी है उल्लेखनीय है कि सुशीला देवी कुशवाहा पति संतोष प्रसाद कुशवाहा उम्र 30 वर्ष की लड़की को भद्दी गाली दे रहा था।किसी तरह लड़की अपने घर में पहुंचकर मां से बताई मां ने जाकर से पूछा कि हमारी लड़की को गाली क्यों दिया उसी से उत्तेजित होकर रमेश पटेल ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए प्राणघातक हमला कुल्हाड़ी से कर दिया जिसमें सिर में चोट आने के कारण एंबुलेंस की सहायता से हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां अभी भी घायल महिला का उपचार जारी है।वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी गई। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।वहीं लगाता दबंग के द्वारा मारने की धमकी भी दी जा अभी तो कम मारा है उसके बाद ज्यादा मरेंगे पीड़ित के द्वारा दबंग पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।