रोजगार नहीं तो रेल नहीं,संसद एवं विधायक सीधी रीवा पन्ना खजुराहो कलेक्टर कमिश्नर के नाम सौंपा गया मांग पत्र।
कबीर मिशन।। प्रमोद कुमार
रीवा। सीधी सिंगरौली सतना पन्ना सतना रीवा लिंक एवं दोहरी करण से प्रभावित किसानों ने रीवा संभाग आयुक्त कार्यकाल के सामने धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल मुख्य मंत्री संभाग युक्त को मांग पत्र सौंपा गया है।
सौंपे गए माग पत्र में किसानो ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के अन्तर्गत निर्माणधीन ललितपुर सिंगरौली रीवा सीधी सिंगरौली नई रेल लाईन एवं सतना पन्ना नई रेल लाईन से प्रभावित किसान है जो रेल लाईन के लिए कृषि भूमि के अधिग्रहण से प्रभावित हैं जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे के आदेश के अनुसार रेल लाईन से प्रभावित किसान एवं उनके आश्रितों को रेलवे में नौकरी देने का निर्देश दिया गया है लेकिन लगातार कई वर्षों से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं जिसके कारण किसान मानसिक वेदना का शिकार हो रहे हैं कृषि भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया किसान खेती विहीन हो गए। लेकिन आज तक रेल लाइन से प्रभावित लोगों को नौकरी नहीं मिल पायी । धरना देने वाले किसानों ने मांग किया है कि जो पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा प्रक्रिया बन्द कर दी गयी है उसे तत्काल चालू कराया जाय जिन किसानों कि भूमि का अधिग्रहण किया गया है सभी को नौकरी दी जाय ।
किसानों ने कहा है कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि ललितपुर सिंगरौली नयी रेल लाईन एवं सतना पन्ना खजुराहो नई रेल लाईन से प्रभावित किसानों को तत्काल नौकरी दी जाएगी। किसानों के कितनी कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया,कितनों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिला कितने बाकी है ,भूमि अधिग्रहण जिन किसानों के भूमियों का हुआ अभी तक कितनो को रोजगार मिला कितने बाकी है । रेल लाईन से प्रभावित सभी जिले के भूमि अधिग्रहण की जानकारी लेने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरो को निर्देशित करने की मांग की गई है और प्रभावित सभी गांवों में कैम्प लगा कर किसानों की समस्याओं का मौके में समाधान करने की मांग की गई है ,मुआवाजा की सूची में जिनका नाम है जिनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है उनका नाम पश्चिमी मध्य रेलवे के वेवसाईट में एवं नौकरी देने वाली सूची में शामिल हैं की नहीं सभी का नाम शामिल कराया जाय।
रेलवे से प्रभावित किसानों कि समस्यायों का गांव गांव जा कर निराकरण कराने की पहल करें किसानों की उपेक्षा ना करें साथ ही किसानों ने समस्यायों का निराकरण कराए रीवा सीधी सिंगरौली एवं सतना पन्ना नई रेल लाईन से प्रभावित किसानो के आश्रित सभी को रोजगार आज तक नहीं मिल पाया है नौकरी देने कि प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाय रेलवे लाईन के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान एवं उनके समस्त परिवार जनो को मानसिक वेदना सहनी पड़ रही है । सभी को अभी तक रोजगार नहीं मिल पाया है अभी भी बहुत बाक़ी !
रीवा सीधी सिंगरौली रेल लाईन एवं सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसानों के बच्चों को आदेश उप मुख्य अभियंता/डी ओ/327/emp कार्यालय उप मुख्य अभियंता निर्माण पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर दिनांक 22.03.2012 मे रीवा_ सीधी_ सिंगरौली एवं सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसानों को नौकरी देने के लिए आदेश जारी हुआ था । पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जी के रीवा आगवन पर किसानों ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा था ।पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा इस आशय का पत्र आया था कि रीवा सीधी सिंगरौली एवं सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसानों को आश्रितों को नौकरी से सम्बंधित प्रकिया के लिए सूची जारी की गयी थी जो कि संलग्न है ।रेलवे कि वेबसाईट https://wcr.indianrailways. gov.in पर अपलोड कर दी गयी है इसे पश्चिम मध्य रेलवे के वेवसाइटकेमुख्यविंडोमेNews&Updates लिंक पर विजिट कर News&Announcement2020 पर अपलोड किया गया था । समय सीमा निर्धारित की , रीवा- सीधी -सिगरौली तथा सतना -पन्ना नई रेल लाईन परियोजना के भूमि अधिग्रहण के भूमि के आश्रितों को नौकरी दिए जाने के सम्बंध में दस्तावेज का सत्यापन व पेपर है स्क्रीनिंग ,मेडिकल,तथा नियुक्त का शिडयूल कौविड महामारी को देखते हुए तैयार किया गया था ।जिसके अनुसार रीवा – सीधी -सिगरौली क्रमांक 1072_1606 दस्तावेजों का सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग की संभावित समय सीमा अगस्त 2020से अक्टूबर 2020, मेडिकल जांच कि संभावित समय सीमा नवम्बर 2020से जनवरी 2021, नियुक्त की कार्यवाही की संभावित समय सीमा मार्च 2021से मई 2021। सतना -पन्ना 410 प्रकरण दस्तावेजों का सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग की संभावित समय सीमा नवम्बर 2020से जनवरी 2021मेडिकल जांच की स्क्रीनिंग नवम्बर 2021 से अप्रैल 2021! नियुक्त की कार्यवाही कीसंभावित समय सीमा जून 2021से अप्रैल 2021!रीवा सीधी सिंगरौली क्रमांक1606-1926 की सूचि मे दस्तावेज का सत्यापन एवं स्कैनिंग की संभावित समय सीमा फरवरी 2021से अप्रैल 2021, मेडिकल जांच की संभावित समय सीमा भी 2021से जून 2021, नियुक्ति की कार्यवाही की संभावित समय सीमा अगस्त 2021से सितंबर 2021निर्धारित की गयी था सतना रीवा लिंक परियोजना रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय का आदेश No.E(NO)|| /89/Rc_2/38 New Delhi .dt.10.11.1989 आज तक कियान्वयन नहीं हुआ सतना रीवा लिंक रेल लाईन से प्रभावित किसानों को आखिर आज तक नौकरी से क्यों वंचित रखा गया जांच करायी जाय नौकरी दी जाय ।अब वही सतना रीवा रेल लाईन का दोहरीकरण किया जा रहा है इससे से प्रभावित सभी किसानों को तत्काल नौकरी दी जाय ।
धरने में प्रमुख रुप से किसान सुब्रत, कामरेड लाल मणि त्रिपाठी अगस्त क्रांति के कुज बिहारी तिवारी , नृपेन्द्र सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नईगढ़ी , पार्षद नम्रता सिंह विंध्य संग्राम परिषद अध्यक्ष मुनींद्र तिवारी अखंड प्रताप सिंह मनोज कुमार मिश्रा पवन सिंह हिमांशु सिंह शंकर राज सिंह मोहित सिंह परिहार डीके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।