खिलचीपुर। सूदखोरीं के विरुद्ध की गई कार्यवाही फरियादी की रिपोर्ट पर किया मामला दर्ज।
खिलचीपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा
खिलचीपुर। सूदखोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा लगातार निर्देशित किया गया है कि। ऐसे सूदखोरों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे और कडी कार्यवाही की जावे। उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री आनंद राय के द्वारा थाना प्रभारी खिलचीपुर को सूदखोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
दिनांक 15/11/22 को फरियादी धापू बाई पति माधोलाल दांगी उम्र 60 साल निवासी गुमनीपुरा ने रिपोर्ट किया कि उपरोक्त बताये पते पर रहती हू। खेती किसानी व घरू काम करती हूं। मेने मेरी लडकी कोशल्या की शादी गांव में कंवरलाल दांगी से की है मेरे जमाई कंवरलाल ने आज से छः साल पहले रामलाल दांगी निवासी कुलीखेडा की जमीन बटाई से करी थी मेरे जमाई ने रामलाल से 15000/- रुपये उधार लिये थे मेने भी रामलाल से 3000/- रुपये उधार लिये थे उसके बाद मेरे जमाई ने रामलाल की जमीन को बटाई करना छोड दिया भगवानसिंह की जमीन की बटाई कर रहे है मेरे जमाई कंवरलाल ने 15000/- रुपये के मय ब्याज सहित 42000/- रुपये दे चूका है मेने भी 3000/- रुपये के 35000/- रुपये दे चूके हूं। इस बात की हमारे पास कोई लिखा पडी नही है। अब रामलाल मेरे जमाई से 1,04,000/- रुपये और माँग रहा है मेरे जमाई ने रामलाल से कहा कि तुम्हारा व मेरा कोई पैसा बाकी नही है। दिनांक 13/11/2022 को मैं तथा मेरा जमाई भगवानसिंह के खेत में मसूर फैकने गये थे तभी सुबह 10.00 बजे वहां रामलाल दांगी आया और मुझे तथा मेरे जमाई को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देकर बोला कि तुम अगर मेरा पैसा नही दोंगे तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा मेरा जमाई के पास मोबाईल था वह छुडाने लगा तभी मेरा लडका रमेश आया और रामलाल को समझाया जाते जाते रामलाल बोल रहा था कि आज तो मैं जा रहा है आईंदा मेरा पैसा नही दिया तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट करती हूं कार्यावाही की जावे। रिपोर्ट पर थाना खिलचीपुर में अपराध क्रमांक 595/22 धारा 294,506 भादवि 3/4 ऋण एक्ट 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी. रविन्द्र चावरिया व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।