रतलाम यूरिया खाद को लेकर किसानों को समय पर नहीं मिल पा रहा है यूरिया खाद
गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097
अभी वर्तमान में रबी फसल खेती सिंचित करने में यूरिया खाद की आवश्यकता होने से तहसील क्षेत्र में विपणन संघ गोडाउन ताल व इफको बाजार में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह संबंधित कर्मचारियों ने बताया कि अभि यूरिया खाद की रेक लगी है जल्द ही यूरिया खाद आने पर किसानों को वितरण किया जावेगा
तहसील के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ ताल तहसील के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से यूरिया खाद के लिए ताल में गोडाउन पर चक्कर काट रहे हैं परंतु समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और अभी भी हमें यूरिया खाद नहीं मिला है
इसे लेकर मध्य प्रदेश राज्य पिपरण संघ ताल गोदाम प्रभारी सुनील ने जानकारी देते हुवे कबीर मिशन समाचार गोवर्धन परमार को बताया कि किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु 16 नवंबर तक किसानों को यूरिया खाद हमारे द्वारा दिया गया है परंतु वर्तमान में हमारे पास उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है और जैसे ही यूरिया खाद आएगा खाद किसानों में वितरण किया जाएगा यूरिया खाद की रेक लग चुकी है इफको बाजार में संपर्क करने पर इफको बाजार के संचालक मनोज चौहान ने बताया कि हमारे यहां शनिवार से ही खाद समाप्त हो चुका है जो अभी तक आया नहीं है यूरिया अभी हमारे बाजार में उपलब्ध नहीं है
व समस्त मामलों को लेकर किसानों ने मांग की है कि अति शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए