केवाईसी के नाम पर हितग्राहियों से लगवाया अंगूठा और कंट्रोल संचालक खा गया राशन, हितग्राही भटक रहे राशन के लिए
बृजेंद्र पाल बंसल
भिंड/ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति और गरीब पात्र परिवारों को शासकीय दुकानों से हर माह राशन उपलब्ध कराया जाता है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहेl लेकिन कंट्रोल संचालक जिम्मेदार महकमे में बैठे अधिकारियों से सांठगांठ कर डंके की चोट पर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैंl ऐसा ही मामला जिले के मेहगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानपुरा का है मानपुरा में संचालित कंट्रोल संचालक ने मानपुरा पंचायत के ही पढ़ोलियन का पुरा के बाशिंदों से केवाईसी कराने के बहाने अंगूठा लगवाया और राशन ही निकाल कर खा गया अब बेचारे हितग्राही राशन के लिए दुकान के चक्कर काटते फिर रहे हैं और दबंग कंट्रोल संचालक राशन देने से मना कर रहा है हितग्राहियों ने बताया कि हम कंट्रोल संचालक के विरुद्ध शिकायत करेंगे