बड़वानी /ठीकरी /श्रीनाथ कृषि सेवा केंद्र ठीकरी का हुआ लाइसेंस निलंबित
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 26 नवंबर 2022/ शुक्रवार 25 नवंबर को ठीकरी तहसील के ग्राम रूपखेड़ा, पिपरखेड़ा एवं कुण्डीया किसानों द्वारा प्रोम व एनपीके कंर्सोटिया को डीएपी की कीमत पर विक्रेता द्वारा अन्य खाद्य दिए जाने के संबंध में लिखित शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड ठीकरी को की गई। शिकायत प्राप्ति के तुरतं बाद विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय दल, द्वारा ठीकरी विकास के किसानों की मौजूदगी में ठीकरी स्थित उर्वरक विक्रेता श्रीनाथ कृषि सेवा केन्द्र व श्रीनाथ फर्टिलाईजर्स की दुकान का सघन निरीक्षण किया गया ।
उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों की शिकायत के आधार पर जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया जांच में यह पाया गया कि विक्रेता द्वारा डीएपी का मूल्य लेकर अन्य खाद विक्रय किया जा रहा था । खाद के बैग पर तो डीएपी लिखा हुआ था लेकिन अंदर जांच करने पर डीएपी के मूल तत्व उक्त खाद के बैग में नहीं पाए गए । इस पर विक्रेता की दोनो फर्मों के रिकार्ड जब्त कर गोदाम सील कर दिये गये है। विक्रेता द्वारा किसानों को विक्रय की गई प्रोम खाद निर्माता कंपनी श्रीराम एग्रो इण्डस्ट्रीज दहेज तहसील वांगरा जिला भरूच गुजरात व एनपीके कंर्सोटिया सुप्रिम कामधेनू सावा रोड कोसाम्बा जिला सुरत गुजरात की 1-1 बोरी वापस लाये बेग से नमूने लेने की कार्यवाही की गई। विक्रेता को जारी किये गये उर्वरक लायसेंस तत्काल निलंबित कर प्रकरण में जांच हेतु तुरंत जांच दल गठित कर कार्यवाही की है। जिले में अनुविभागीय स्तरीय एवं जिला स्तरीय दल द्वारा सतत निरीक्षण व नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।