रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर मध्य प्रदेश के पहले युवा जनपद प्रतिनिधि जो अपने क्षेत्र की जनता के दिल पर करते है राजगोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश 9009559097
प्रदेश के पहले एसे जनपद प्रतिनिधि है जीनका नाम क्षेत्र की जनता के मुख मे सदा विराजमान है जी हा आपको बता दे की हाल ही मे मीडीया टीम आलोट जनपद के वार्ड क्रमांक 22 के गांवो मे पहुंची वंहा लोगो ने मीडीया से रुबरु होते हुवे बताया की हमने हमारे जीवन मे एसा प्रतिनिधि नही देखा था।जो हमारे बारे मे सोचे।पर रविन्द्र ठाकुर हमारे सपनो को साकार करते नजर आते है उन्होने कई बार हमारे क्षेत्र का दौरा कीया व आज भी हमारे लीये हर परिस्थिति मे खडे रहते है कई एसी बाते मीडीया के पुछताछ मे लोगो ने रविन्द्र जी के लीये कही है।जीससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की लोगो के दिमाग मे नही बल्की उनके दिल पर राज करते है रविन्द्र ठाकुर हमने भी कई गांवो मे जनता के मन की बात जानी पर और आश्चर्य की बात तो तब हुई जब वार्ड क्रमांक 22 मे हमारी गाडी रुकी और वंहा बुडे बच्चै युवा जो भी मीले बस सबके मुख पर एक ही नाम रविन्द्र ठाकुर और तो और उनका चुनाव चीन्ह भी उन लोगो को याद है कई लोग तो मशाल के नाम से भी रविन्द्र जी को पहचानते है खैर जो भी हो पर रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर मे कुछ तो बात है जो लोगो के दिल मे जगह बनाता दिखाई दिया