विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्वीकृति प्रदाय की गई है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिले के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें ड्रेस प्रदाय की जाती है। उन सबके बैंक खातों में 2 साल की राशि जमा कराई जाएगी।
विद्यार्थियों के खाते प्राप्त होने पर उनके खातों में राशि जमा की जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने इस संबंध में जिले के समस्त बीईओ बीआरसी को भी निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों के खाते प्राप्त कर उनका सत्यापन करें ताकि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एकमुश्त राशि जमा कराने की कार्यवाही संपादित की जा सके।
डीपीसी श्री एसपी जाटव ने बताया कि विद्यार्थियों को वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 वर्ष की ड्रेस राशि क्रमशः 600-600 रूपए इस प्रकार कुल राशि एक हजार दो सौ रुपए प्रत्येक छात्र-छात्राओं के खातों में जमा की जानी है।