ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन
की अगुआई में खुली इंडो नेपाल स्थित झापा बाजार और दिघल बैंक बॉर्डर
प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार
भारत और अंतराष्ट्रीय स्तर के पत्रकार सहित आम जनताओं की हक अधिकार व मान सम्मान की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत एकमात्र संगठन ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के अगुआई में स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार तथा मधुबनी जिला संयोजक ( सांगठनिक ) प्रदीप कुमार नायक के अथक प्रयास से किशनगंज जिला के दिघलबैंक और नेपाल के झापा जिला के झापा बाजार स्थित पिलर संख्या 134 / 20 जो लगभग ढाई वर्षों से बन्द पड़ी थी जिस सीमा को पहल के बाद आवागमन के लिए खोल दिया गया।
यहाँ बताते चले कि लगभग दो महीनों से मेरी बातचीत सीमा बन्द को लेकर झापा नेपाल के झापा बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक संतोष कुमार गणेश से होती रही।कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।मैंने सबसे पहले इसकी जानकारी आईरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा जी को दिए।उन्होंने इस काम की जिम्मेदारी मुझे सौपी।मैंने किशनगंज जिले के दिघलबैंक और झापा नेपाल जिले के झापा बाजार पहुँचकर दोनों देशों के सहयोग से एक कमिटी भारत नेपाल नागरिक एकता मंच बनाया फिर सीमा क्षेत्र दिघलबैंक के दूर्गा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक रखी।फिर दोनों सीमाओं के ग्यारह शिष्ट मंडल सहित किशनगंज जिला के दिघलबैंक बी ओ पी गोपाल कुमार ,एस एस बी के वरीय पदाधिकारी तथा नेपाल के झापा जिला के जिला पदाधिकारी (सी डी ओ ) श्रवण कुमार तिमिसिल्ला,पुलिस अधीक्षक(ए पी एफ) रमेश कुमार पांडेय,प्रहरी नायाब निरीक्षक खड़ग गौतम,वाणिज्य संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन तिमरिया से मिलकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा
मंच के अध्यक्ष मणि शंकर चौधरी, सचिव संतोष कुमार गणेश ने जिलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को आवागमन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि पिछले कोरोना काल से ही लगभग ढाई वर्षों से भी अधिक समय से सीमा के सामने मुख्य सड़क से आवाजाही बन्द पड़ी है।
ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की पहल व शिष्टमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए दिघलबैंक बी ओ पी और झापा नेपाल के जिलाधिकारी श्रवण कुमार तिमिसिल्ला ने बॉर्डर पर मेडिकल टीम की स्थापना कर सीमा के मुख्य सड़क के सामने से लोंगो को आवाजाही करने की अनुमति दे दी। वैसे इस काम के लिए आईरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा जी से मेरी बातचीत बराबर होती रहीं।उन्होंने मेरी हिम्मत को बढ़ाते हुए काम को पूरा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
शिष्टमंडल में स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े तथा ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के जिला संयोजक ( सांगठनिक ) प्रदीप कुमार नायक , मंच के अध्यक्ष मणि शंकर चौधरी,सचिव एवं शिक्षक संतोष कुमार गणेश,उपाध्यक्ष मोहित लाल कामती, सुनील चक्रवर्ती,नवल भगत,नेवालाल साह, राम प्रसाद ठाकुर,विजय कोच,कलाम सेख,नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।
भारत जिसके साथ खासकर नेपाल में रहने वाले तराई क्षेत्र के मधेशियों के साथ खून का रिश्ता हैं।दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का संबंध माना जाता हैं।दोनों देशों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत लगभग एक समान हैं।अगर भगवान श्री राम भारत के हैं तो राजा जनक और सीता नेपाल के हैं।भारत में लाखों नेपाली रोजी- रोटी कमा रहें हैं और वहीं रह रहें हैं।नेपाल में भी लाखों भारतीय रह रहें हैं।दोनों देशों में हिन्दी का बोलचाल हैं।काशी का विश्वनाथ मंदिर और काठमांडु का पशुपतिनाथ मंदिर एकता को दर्शाती हैं।इसलिए दोनों देशों का संधीय मैत्री पूर्ण रहें हैं।
बॉर्डर को बन्द होने से दोनों देशों के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।सभी बॉर्डर को मुख्य सड़क के सामने से आवाजाही को नियमित व सुचारू रूप से चालू कर देना ही दोनों देशों के हित में होगा। दोनों देशों के दो और चार पहिया वाहन को लेकर भी लोग काफी असमंजस में हैं।एक शुल्क निर्धारित कर दोनों देशों के वाहन को सुचारू कर दिया जाय तो लाखों लोग इधर से उधर घूमने फिरने आ सकते हैं। जिससे व्यापार और पर्यटक के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हो सकती हैं।
इंडो नेपाल स्थित किशनगंज जिले के दिघलबैंक और झापा नेपाल जिले के झापा बाजार बॉर्डर पर कॉस्टम कार्यालय बनाये जाने को लेकर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से घंटो बाते हुई।उन्होंने कहाँ कि आप लोग एक आवेदन लिखकर भेजे मैं उक्त सीमा पर कॉस्टम कार्यालय खोलने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा और इसको लेकर मैं संसद में भी जोरदार आवाज़ उठाऊंगा।
सीमा खोलने,पर्यटन को बढ़ावा देने,कॉस्टम कार्यालय खोलने को लेकर एक आवश्यक बैठक झापा जिले के सुरूँगा स्थित होटल डी लाइट में होटल के संयोजक कर्ता खेम ओली के संचालन में हुई।उन्होंने बैठक में आये हुए अतिथियों का स्वागत भव्य रूप से किया।
लेखक – स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, समाचार पत्र एवं चैनलो में अपनी योगदान दे रहे हैं।
मोबाइल – 8051650610