सुठालिया। मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सुठालिया राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
सुठालिया। 17/11/2022 को फरियादी गजराजसिह पिता अमरसिह सौंधिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा थाना सुठालिया ने रिपोर्ट किया कि गई रात 16/11/2022 की रात 08.00 बजे के लगभग पानी का पाईप तोडने की बात को लेकर ग्राम गोलाखेडा के बाहर मोहरसिह लोधी के खलिहान के पास गांव गोलाखेडा के 1.जगन्नाथ 2.लाखनसिह 3.राजू 4.छगनसिह 5.भगवानसिह 6.कंवरलाल 7.राजू पिता बापूलाल 8.मोहनसिह पिता नारायणसिह 9.जगन्नाथ पिता प्रेमसिह 10.लक्ष्मीनारायण पिता प्रेमसिह 11.छोटेलाल पिता लालजी 12.भगवानसिह पिता छोटेलाल 13.भगवानसिह पिता बद्रीलाल 14.सुनील पिता रामलाल 15.हरिसिह पिता बंशीलाल मैहर व अन्य जो कि लाठी डण्डे फरसी कुल्हाडी लिये थे सभी लोगों ने एक राय होकर मेरे को व मेरे साथी जसरत, मोहरसिह पिता हजारीलाल, बनवारी पिता मोहरसिह, वलवान पिता अमरसिह व अन्य पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया मारपीट कर सभी भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुठालिया मे अपराध क्रमांक 407/2022 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा मामलों की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया और आरोपीगण छोटेलाल सौंधिया उम्र 55 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, कंवरलाल सौंधिया उम्र 65 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, जगन्नाथ सौंधिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा राजू सौंधिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा निवासी ग्राम गोलाखेडा मोहनसिह सौंधिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, भगवानसिह सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, जगन्नाथ सौंधिया उम्र 39 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, हरिसिह मैहर उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, लाखन सौंधिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा व विधि विरोधी बालक निवासी ग्राम गोलाखेडा थाना सुठालिया को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगणों से लडाई झगडे मे प्रयोग किये गये लठ फर्सी कुल्हाडी जप्त किये व सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया व उनकी टीम की विशेष व महत्वपूर्व भूमिका रही।