रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला में। पूर्वांचल व्यापार मंडल रामकोला अध्यक्ष प्रदीप वर्मा व्यापार मंडल के तरफ से तीन मांगों को लेकर कुशीनगर जिला अधिकारी से मिल पत्र सौंपा पत्र में उन्होंने बताया की जीएसटी की छापेमारी हो रही है इससे सभी छोटे बड़े व्यापारी बहुत ही ज्यादा डरे सहमे हुए है अगर कोई व्यापारी टैक्स चोरी मे संदिग्ध है तो आप उन्हें नोटिस देकर बुलाए जहा उनके कागज़ चेक हो सके बाजार में जीएसटी अधिकारी के आने पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है आगे उन्होंने पत्र मे लिखा की रामकोला मे सप्ताहिक बंदी शनिवार को है रामकोला के सभी व्यापारी सप्ताहिक बंदी के समर्थन में है और बंद करना भी चाहते हैं।
किंतु कुछ ऐसा व्यापारी हैं जो साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकान खोले रहने के कारण अन्य व्यापारियों को भी दुकान खोलना पड़ता है जिससे दुकान पर काम करने वाले वर्कर को एक भी दिन की छुट्टी नहीं मिल पाती है उन्हें बंदी के दिन भी दुकानों पर आना पड़ता है वही सप्ताहिक बंदी के दिन कोई अधिकारी निरीक्षण करने भी नहीं आता रामकोला व्यापार मंडल आपको एक सुझाव देना चाहेगा कि अगर सप्ताहिक बंदी के दिन रामकोला थाने के सिपाही के नेतृत्व में सप्ताहिक बंदी की निगरानी भी कराई जाए तो सत प्रतिशत सप्ताहिक बंदी सफल होगा पत्र मे उन्होंने समय से ट्रेन न आने की भी बात की उन्होंने लिखा की व्यापारियों, मरीजों, छात्राओं के लिए सुबह मे कोई भी ट्रेन गोरखपुर जाने के लिए नहीं है जब छोटी लाइन हुआ करती थी।
तब व्यापारी अपने व्यापार के लिए ट्रेन से गोरखपुर जाया करते थे और शाम तक वापस घर आ जाया करते थे अब सुबह के लिए ट्रेन ना होने के कारण छात्रा पढ़ने के लिए व्यापारी व्यापार के लिए मरीज इलाज हेतु गोरखपुर जाने के लिए प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ता है जो कि है पहले जब छोटी लाइन हुआ करती थी तब टिकट की बिक्री भी ज्यादा थी अब ट्रेन दोपहर बाद रामकोला में आती है और शाम तक गोरखपुर पहुंचाती है जिस कारण सभी लोग रोड़ के रास्ते प्राइवेट वाहनों से जाया करते जो कि काफी ज्यादा किराया लगता हैं।