कबीर मिशन सामाचार
अनिल मांदलिया
बापचा ते.आलोट जिला रतलाम M.P.
रतलाम – आलोट के समीप ग्राम बरखेड़ा कला में वीरेंद्र सिंह सोलंकी की अगुवाई में सहारा इंडिया के कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला और बरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया बरखेड़ा कला और आसपास के गांव में चोरियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है
और एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी पुलिस चोरों को आज तक पकड़ने में नाकाम रही, ग्राम मोरिया के लाल सिंह गुर्जर ने बरखेड़ा कला थाने में पदस्थ एएसआई देवीलाल गुर्जर पर आरोप लगाया कि वह बिना पैसे में कोई भी काम नहीं करता है यदि कोई रिपोर्ट लिखवाने जाता है तो भी फरियादी से भी पैसे लेता है हालांकि थाना प्रभारी ने कहां की मेरे आने के बाद कोई चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और हम लगातार रात में दो-तीन बार हर गांव में गस्त करते हैं और हमारी थाने की दोनों गाड़ी भी साथ में रहती हैं।