12 फरवरी आरक्षण बचाओ जन आंदोलन को लेकर आष्टा अंबेडकर भवन में बैठक हुई /sdop को संपन्न एव सोपा ज्ञापन।
कबीर मिशन समाचार जिला सिहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी कि रिपोर्ट।
आष्टा: मध्यप्रदेश के भोपाल मैं आगामी 12 फरवरी 2023को आरक्षण बचाओ जन आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके लिए मध्य प्रदेश का हर जिले तहसील कस्बा एव हर गांव में लोगो को जागरूक में बैठक की जा रही है इसी के तत्वधान में आष्टा विधान सभा मैं भी एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बहुजन साथियों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए इस बैठक में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय परमार ने कहा कि सभी साथियों को अपने गांव में 12 फरवरी आरक्षण बचाओ जाना आंदोलन को लेकर बताएं और अधिक से अधिक संख्या में भोपाल जाने की तैयारी करें अजय परमार ने कहा कि सभी साथियों को 12 फरवरी की सुबह अंबेडकर भवन अपनी गाड़ियों के साथ पहुंचना है और वही से भोपाल के लिए रवाना होंगे। बैठक के बाद एसडीओपी महोदय को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन
के विषय में बताया गया कि गत दिनों पूर्व ग्राम धनखेड़ी किल्लौद का निवासी राजेंद्र सेंधव पिता गंगाराम सेंदव एक वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया पर डाल कर सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया गया श्रीमान जी उक्त व्यक्ति द्वारा विषयों के माध्यम से कहा जा रहा है कि अगर आईपीएल आजादी से पहले चालू होता तो दलित खिलाड़ी को उसमें आरक्षण दिया जाता है ऐसा वीडियो के माध्यम से जा रहा है अब महापुरुष का अपमान किया जा रहा है जिसे संपूर्णsc st obc समाज में रोष व्याप्त हैं श्रीमान जी से उक्त व्यक्ति वीडियो में कहता है कि अगर बाबा साहब के समय में आईपीएल चालू किया जाता आगे कहा की उक्त व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने सैकड़ों की संख्या में साथी उपस्थित रहे
जिसमें अजय परमार, संजय अंबेडकरवादी, संजय सोलंकी, सुरेंद्र, जितेंद्र सोलंकी, राहुल, दीपक परमाल, जयंत मालवीय,कुलदीप आरोलिया, अमित रैकवाल,तेजपाल,कमल,शुभम, विशाल, संदीप, नरेंद्र, एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे