पिपलीया सिसौदिया गॉव के चौराहे पर लगे भीम आर्मी के अम्बेडकर चौराहा बोर्ड पर अज्ञात तत्तवों द्वारा पेंट करने पर दिया ज्ञापन,पुलिस ने मामले मे जॉंच शुरू की
गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097
26 जनवरी की रात्रि मे आलोट विकासखण्ड के ग्राम पिपलीया सिसोदिया मे गॉव के चौराहे पर लगे भीम आर्मी के आम्बेडकर चौराहा नाम से बोर्ड लगा होकर उस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा0भीमरॉव आम्बेडकर की तस्विर आईल पेंट की हुवी थी कि अज्ञात शरारती तत्तवों द्वारा उक्त बोर्ड पर अन्य कलर पेंट आदि पोत दिया जिसकी जानकारी 27 जनवरी को जैसे ही बाबा साहब के अनुयाईयों को हुवी एवं पुलिस एवं प्रशासन को सुचना मिलते ही मोके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से प्रयास कर उक्त बोर्ड को पुर्व अनुसार किया गया ,जिसमे भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकरीयो ने मोके पर पहुंच कर एवं पुलिस थाना आलोट पहुंचकर संदिग्ध के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे ,जिस पर पुलिस ने पदाधिकारीयों को दो दिन मे जॉच कर मामले मे अज्ञात तत्त्वों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया है
इनका कहना है
आलोट के समीप ग्राम पिपलीया सिसौदिया मे रास्ते के समीप बाबा साहब डा0भीमरॉव जी आम्बेडकर की तस्विरनुमा बोर्ड भीम आर्मी का लगा हुवा था जिसे गई रात्रि मे किन्हीं अज्ञात तत्तवों द्वारा उक्त बोर्ड के उपर अन्य कलर पोत दिया गया था ,जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन मोके पर पहुंचा व पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से उक्त बोर्ड को पुनः सही कर पुर्व स्थिती अनुसार किया गया एवं अज्ञात तत्तवों को लेकर मामले मे जॉंच शुरू कर दी है एवं गांव मे पुरी शांति व्यवस्था बनी हुवी है
सु श्री शाबेरा अंसारी
एस डी ओ पी
पुलिस आलोट
2-गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि मे ग्राम पिपलीया सिसोदिया मे गॉव के चौराहे पर लगे भीम आर्मी के आम्बेडकर चौराहा नाम से बोर्ड लगा होकर उस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा0भीमरॉव आम्बेडकर की तस्विर आईल पेंट की हुवी थी ,कि अज्ञात शरारती तत्तवों द्वारा उक्त बोर्ड पर अन्य कलर पेंट आदि पोत दिया जिसकी जानकारी 27 जनवरी को मिलने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकरीयो ने बडी संख्या मे पहुंचकर पुलिस थाना आलोट मे पहुंचकर उक्त कृत्य पर आपत्ति व्यक्त करते हुवे जो अज्ञात तत्तवों ने सामाजिक समरसता खराब करने का प्रयास कर , हमारी भावनाऐं आहत की है जिस पर थाना प्रभारी महोदय आलोट को ज्ञापन देते हुवे संदिग्ध संदेही के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है,ज्ञापन संयुक्त हस्ताक्षरीत दिया है, जिस पर आलोट पुलिस ने दो दिन का समय दिया है कि पुरी जांच पडताल कर कार्यवाही की जावेगी।ज्ञापन की प्रतिलिपी पुलिस एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण को भी दी है।
गोवर्धन परमार
रतलाम जिला अध्यक्ष
आजाद समाज पार्टी