खटीक समाज का भव्य चल सामारोह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित
बसंत पंचमी तथा महाराजा खटवांग जी की जयंती के पावन अवसर पर 11 जोड़े बंधे परिणय बंधन में
कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
विष्णु प्रसाद भिलाला
पचौर ,श्री 360 गोत्रिय क्षत्रिय खटीक समाज पचोर द्वारा बसंत पर आयोजित महाराजा खटवांग जी की जयंती का भव्य आयोजन ,एवं चल समारोह नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मंडी प्रांगण पहुंचा इस दौरान नगरवासियों ने जुलूस का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया, तथा दोपहर को 11 जोड़े बंधे परिणय सुत्र में पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ इसके पश्चात वर वधु ने आराध्य देव महाराजा खटवांग जी एवं महाकाली जी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया तथा सम्मेलन समिति द्वारा प्रत्येक वर-वधू को उपहार देकर सम्मानित किया सम्मेलन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी खटीक समाज का आभार व्यक्त किया
।
।