कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा 7566001755आगर – देश में नई उर्जा क्रांति का हो गया आगाज , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन 68 प्रोजेक्ट का हुआ भूमिपूजन। जल्द ही 250 और प्रोजेक्ट बनकर तैयार होंगे अगले दो महीने में, 1900 प्रोजेक्ट की है जरूरत तभी होगी आपूर्ति। जी हां किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता के नाम से भी जाने जाएंगे। क्योंकि अब किसान को मिलने जा रहा है एक ऐसा नेपियर घास का बीज जिससे उगा कर वह 1 एकड़ में 1 साल में 2 से 3 लाख रुपए कमा सकता है। और वह भी बहुत कम खर्च में मिरा क्लीन्फ्यूल लिमिटेड जो कि महाराष्ट्र की कंपनी है और इसके संस्थापक डॉ श्री श्याम घोलप है जिन्होंने किसानों के बारे में सोचा और इस बिगड़ती वातावरण की प्रदूषण भरी हवा के बारे में भी सोचा। कंपनी किसानों को बीज फ्री में देगी एवं उनसे उगे हुए हरे नेपियर घास को ही ₹100 क्विंटल के हिसाब से खरीदेगी । क्योंकि यह नेपियर घास एक बार लगाने के बाद 8 से 10 साल तक चलता है और 1 साल में यह 1 एकड़ में 200 से 300 टन तक का उत्पादन देता है । जिससे किसानों को 2 से 3 लाख रुपए प्रति वर्ष की आय मिलेगी। साथ ही इस नेपियर घास के ऊपर चाहे बारिश ज्यादा हुई या ओला गिरे या आंधी तूफान में यह नीचे गिर जाए, तो भी एक ही रेट में कंपनी खरीदेगी जिसका किसानों को बहुत लाभ होगा। और किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। कंपनी शुरुआती दौर में किसने प्यार कहां से बायो कोयला का उत्पादन करेगी ।
और कोयले को सरकार खरीदेगी । सरकार ने बड़े स्तर से कोयला खरीदने का मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड को टेंडर भी दे चुकी है। फिर कंपनी प्रत्येक तहसील में एक बायो सीएनजी गैस का प्रोजेक्ट भी लगाएगी । जिससे कुछ ही समय में ट्रैक्टर से लगाकर मोटरसाइकिल भी चलने लगेगी । बता दे सरकार ने मोटरसाइकिल को पहले से ही बी सिक्स की मान्यता देकर कंपनियों द्वारा बनवाई है। साथी ही केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा मोटर परिवहन एक्ट में संशोधन कर इसे अनुमति भी दे दी है। ताकि कोई भी वाहन कर्ता अपने वाहनों में बायो सीएनजी की किट लगवाकर रोड पर आसानी से चला सकता है । मध्यप्रदेश में शाजापुर के मोहन बड़ोदिया में आगर के कानड़ एवं नलखेड़ा में और छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रतलाम ,बड़वानी में प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई है। देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं किसानों की दुगनी आए करने को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।