बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
रतलाम आलोट तहसील के ग्राम बरखेड़ा कला में बुथ शक्ति केंद्र की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि बुथ प्रभारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी आलोट मंडल के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह जी आंजना, अनिल जी भरावा द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई और बुथ को मजबूत किया जाए जिसमें पांच बूथ के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलओ उपस्थित रहे शंकर सिंह को हितग्राही का अध्यक्ष बनाया गया