विवाहिता युवती को मैसेज कर परेषान कर रहा था आरोपी युवक, युवती के
पिता व पति समझाने गए तो आरोपी ने चाकू से हमला कर युवती के पिता की हत्या की व पति की हत्या का प्रयत्न किया
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 01 फरवरी 2023/ प्रथम अपर सत्र न्यायालय बडवानी श्री कैलाष प्रसाद मरकाम द्वारा विवाहित युवती को मैसेज कर परेषान करने, युवती के पिता की हत्या करने एवं पति को घायल करने के आरोप में आरोपी ब्रजेष पिता राजेन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी षिक्षक कालोनी अंजड़ को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.एस.चैहान एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी श्री सरदार सिंह अजनारे द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि फरियादी नितेष की बहन षीतल को आरोपी ब्रजेश बहुत समय से छेडछाड कर परेषान करता था। षीतल की षादी होने के पष्चात भी आरेापी उसे परेषान करता था। षीलत की षादी के पष्चात आरेापी ब्रजेष उसके पति ष्
ौलेन्द्र को अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज करता था जब षैलेन्द्र ने व्हाटसएप नंबर से जानाकारी निकाली तो पता चला कि आरोपी ब्रजेष ही षैलेन्द्र को मैसेज करता था तब षीतल ने उसे बताया कि आरोपी ब्रजेष उसे भी व्हाटसएप पर मैसेजे कर परेषान कर रहा है तब षैलेन्द्र के ससुर ने आरोपी को समझाया, परंतु उसके बाद भी आरोपी ब्रजेष उसे परेषान करता रहा। घटना 10 फरवरी 2020 को दोपहर 3.30 बजे फरियादी नितेष, मतृक बाबूलाल एवं षैलेन्द्र आरोपी के घर समझाने के लिये गये थे तब आरोपी घर पर नही था। आरोपी के घर पर आरोपी की माॅं पुष्पाबाई एवं नानी थी, तो आरोपी ब्रजेष की माता को समझाया कि शीतल की शादी हो चुकी है, अब आपके लडके (आरोपी) को समझा देना कि शीतल को परेशान नही करें, उसका घर टुट जायेगा। फरियादी एवं उसके परिवार वाले समझाईश देकर आरोपी के घर के बाहर रोड पर आये, तभी आरोपी ब्रजेष आया और चिल्लाने लगा एवं नंगी-नंगी गालीयां देने लगा और बोला कि तुम लोग मेरे घर कैसे आ गये तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हुयी आज मै तुमको जान से ही निपटा देता हुँ, ऐसा बोलकर अचानक चाकु निकालकर जान से मारने की नियत से शीतल के पिता एवं पति पर ताबड़तोड चाकु से वार किया, जिससे शीतल के पिता मृतक बाबूलाल को सिने में बाँयी तरफ चोट लगी काफी खुन निकलने लगा जिससे वही पर गिर पडा तथा शीतल के पति षैलेन्द्र को पेट में, दाहिने हाथ की भुजा एवं सीधी जाँघ पर चोटें लगी एवं खुन निकलने लगा। फरियादी नितेष एवं अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाद आरोपी ब्रजेश मौके से भाग गया। घटना की रिपोर्ट थाना अंजड़ पर दर्ज कराई। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया और प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण अत्यंत गभींर होने से प्रकरण को जघन्य एंव सनीसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित किया गया था प्रकरण की लगातार मानिटरिंग श्री दीपक षुक्ला पुलिस अधीक्षक बडवानी द्वारा की गई।