राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
राजगढ़। गुना नाका से चोरी गई ecco कार को भी इच्छावर पुलिस की मदद से एवं मुरैना पुलिस की मदद से एक चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
थाना ब्यावरा शहर पुलिस टीम को मिली सफलता।
जिला पुलिस राजगढ़ उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPC), अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा सिटी पुलिस टीम द्वारा ब्यावरा से चोरी गई मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्र. MP04QD6776 कीमती 40,000 रुपये को जप्त किया है। बता दें कि दिनांक 28.01.2023 को फरियादी रामबाबू पिता नाथूलाल वर्मा निवासी लसूडिया गुर्जर ने थाना आकर अपनी मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्र. MP04QD6776 कीमती 40,000 रुपये की अंजनीलाल रोड से चोरी होने की रिपोर्ट की जिसपर थाने में अपराध क्रमांक 56/23 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की गई जो दिनांक 30.01.2023 को मुखविर सूचना पर चोरी गई मोटरसाइकिल को मुल्तानपुरा ब्यावरा से जप्त किया गया, पुलिस टीम की तत्परता देख चोर मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग निकला। बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है।
विदित हो कि दिनांक 17.01.2023 को गुना नाका ब्यावरा से भी फरियादी रामबाबू पिता जमुनालाल गुप्ता निवासी विश्वनाथ कॉलोनी ब्यावरा की ecco कार चोरी हुई थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 35/23 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश की गई जो पुलिस द्वारा थाना इच्छावर जिला सीहोर पुलिस की मदद से चोरी गई कार को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार दिनांक 19.12.2022 को राजगढ़ रोड ब्यावरा से फरियादी होजेफा सैफी पिता तालिब हुसैन सैफी निवासी राजगढ़ रोड ब्यावरा की मोटरसाइकिल अपाचे क्रमांक MP39 MM 9493 कीमती 60,000 रुपए की किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा स्टेशन रोड मुरैना पुलिस की मदद से उपरोक्त चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।