कबीर मिशन समाचार
रिपोर्टर अजीम खान बक्सवाहा ब्लॉक ,
जिला छतरपुर (म. प्र.)
Mob. 9098976509
छतरपुर। सपा नेता (स्वामी प्रसाद मौर्य ) के खिलाफ कार्यवाही करने हिंदू संगठनों ने बक्सवाहा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।
बक्सवाहा में हिंदू संगठनों द्वारा बुधवार को तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , UP के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके सहयोगियों ने रामचरितमानस को फाड़ा और उसे जलाया गया जोकि एक बहुत ही निंदनीय कार्य है । यह ग्रंथ हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है ।
मौर्य के इस कार्य से हिंदुओ कि आस्था को ठेस पहुंची है जिसके लिए बक्सवाहा के हिंदू संघटन सड़कों पर उतरे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सपा नेता और उनके सहयोगियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की है । साथ ही हिंदू संघटनो ने यह भी कहा की अगर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके सहयोगियों को सजा न मिली तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।