आगर – संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती जिला स्तरीय मनाने का फैसला लिया । जिले के गांव नगर शहर से बैठक में पहुंचे तमाम बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से अपने अपने विचार रख कर 19 तारीख को भव्य जिला स्तरीय जयंती मनाने का फैसला लिया। बैठक में अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जैसे मंच पर किसी भी राजनीतिक नेता को स्थान ना देकर बहुजन समाज के बीच से ही आमंत्रित किया जाएगा ।
एवं मंच से किसी भी राजनीतिक, धर्म ,जाति ,संप्रदाय के बारे में कुछ भी बोलने कि पूरी तरह मनाही, बोलने के लिए कुछ ही चुनिंदा लोगों को अवसर दिया जाएगा, जो संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की वाणी को समाज के बीच रख सके । जीसने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के विचारों को और जीवनी पर गहन अध्ययन किया हो। सबसे अहम बिंदु अनुशासन में रहकर रैली का निकालना बताया गया है। बैठक में करुणा शील रविदास साहेब जान कल्याण संस्थान के अध्यक्ष दयाराम सोलंकी एवं सिद्धनाथ सिंह , कैलाश सूर्यवंशी,तेजुलाल सोलंकी,कैलाश कटारिया ,बी. एस. मेघवाल,कमल जी,उमराव सिंघानिया,रामचंद्र महलका, गौरीशंकर सूर्यवंशी आदि समाजगण उपस्थित रहे।