कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
मंदसौर – क्षेत्र के बाबुल्दा में श्री किंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला केलाशपुर vs सानडा के बीच खेला गया जिसमें केलाशपुर टीम विजेता रही।
मुख्य अतिथि गरोठ जनपद उपाध्यक्ष तूफान सिंह , जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर रावत, सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस नेता बालूसिंह जनपद सदस्य मुरली , जनपद सदस्य पवन बलेचा, मुकेश चौहान बालचंद्र शर्मा , अकील कुरेशी ,सत्यनारायण पाटीदार , रामसिंह मीणा, ईश्वर बजरिया, गोबिंद मीणा एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 80 टीमों ने हिस्सा लिया।