वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद श्री अंशु गोपाल अग्रवाल जी एवं गुरु रविदास विश्व महापीठ कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा भव्य महा आरती की गई
कबीर मिशन समाचार उज्जैन मुकेश परमार की रिपोर्ट
मोती नगर वार्ड क्रमांक 48 में गुरु रविदास जी जयंती के पावन अवसर पर रविदास मंदिर पर शाम 7:30 बजे महा आरती एवं प्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया मोती नगर वासियों में अत्यंत खुशी एवं हर्ष का माहौल रहा और सैकड़ों की संख्या में समाजजन महा आरती में शामिल हुए इस अवसर पर गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रवि बिजुरिया जी उपाध्यक्ष विक्रम मंडोरा जी जिला महामंत्री मुकेश परमार जी जिला महामंत्री सुशील अहिरवार जी कोषाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान जी श्री नारायण गुरु जी मीडिया प्रभारी राम चौहान जी जिला महामंत्री लक्ष्मण जी उपाध्यक्ष पंकज वाघेला जी जिला सदस्य कालू सूर्यवंशी शिव सूर्यवंशी भाजपा महाराज वाडा मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी जी महामंत्री सतीश सिंदल जी जी अनिल जोनवाल जी शुभम परमार जी संत रविदास जनकल्याण परिषद से अर्जुन डाबी जी आदि उपस्थित रहेl