कबीर मिशन समाचार/जिला छतरपुर (म. प्र.) ।
रिपोर्टर अजीम खान बक्सवाहा ब्लॉक
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और वर्तमान विकास यात्रा के चलते बक्स्वाहा ब्लॉक की अनुसूचित जनजाति बहुल ग्राम पंचायत निमानी को उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली है। विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी द्वारा नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधा मिलने से ग्राम पंचायत निमानी के अलावा बीरमपुरा, मझौरा पंचायत की करीब 4 हजार से अधिक आबादी को बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखन तिवारी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत 43 लाख 88 हजार रुपये है। लोगो को प्राथमिक उपचार सुविधा एवं टेली मेडिसिन के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्स्कों का परामर्श भी मिलेगा। आगामी दिनों में इस चिकित्सा केन्द्र को डिलीवरी पॉइंट के रूप में भी विकसित किया जायगा ।