आज पूरे देश में भूत भावन भगवान भोले नाथ जी की साहि बारात नगर भ्रमण के लिए निकाली जाती है
कबीर मिशन समाचार धार धरमपुरी से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
धरमपुरी- ऐसा ही बड़ा रोचक नजारा धार जिले की धरमपुरी में देखने को मिला जहां देखा गया की बड़ी संख्या में बाबा जागीरदार कहे जाने वाले बाबा भोले नाथ की, शाही बारात नगर भ्रमण के लिए साही सवारी निकाली
शाही सवारी में क्षैत्र के अनेक डीजे एकत्रित होकर अपनी अपनी कला कृतियां व झांकियों से क्षेत्र के दर्शन करने आई हुई हजारों की संख्या में जनता का मन मोह लिया
और आस पास क्षेत्र की हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भूत भावन बाब जागीरदार जी के दर्शन किए
बाबा जागीरदार धरमपुरी तहसील प्रगाण से मुख्यमार्ग बस स्टाप से होती हुई सिंधी मोहल्ला से सराफा बाजार व व नर्मदा तट पर भेट संस्था मन्दिर पहुंच कर पहली आरती होगी जो की शिवरात्रि के मौके पर अनेक भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुचेगे।
शिवरात्र के मौके पर प्रत्येक वर्ष बाबा की साही सवारी निकाली जाति है।
जहां पर मुस्लिम समुदाय से लेकर समस्त जनता और पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था का बड़ा सहयोग रहता है।