गोवर्धन परमार, कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश 9009559097
विगत दिनों हरीयाणा में हुई राजस्थान के दो युवकों जुनेद एवं नासिर की निर्दयता पुर्वक पीट कर उनको जिंदा जला देने की घटना के विरोध मे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नैत्रत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया ,भारत सरकार नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय कार्यालय राजस्व आलोट में नायब तहसीलदार को दिया गया। जिसमें उक्त घटना की सीबीआई से जॉच कराने की मांग करते हुवे पीडित परिवार को मुआवजा राशि देने एवं आरोपियों को फॉसी की सजा देने की मांग कर पीडित परिवार को उचित न्याय की मांग की गई। ज्ञापन देने के पुर्व एक रैली आलोट नगर के कारगील चौराहा से प्रारंभ हुवी जो एस डी एम कार्यालय आलोट पर ज्ञापन देने के पश्चात समाप्त हुवी।
आजाद समाज पार्टी के आलोट विधानसभा प्रभारी पंकज वाल्मिक ने जानकारी देते हुवे आरोप लगाते हुवे बताया कि हरीयाणा में राजस्थान के दो युवकों नासिर एवं जुनैद की निर्मम पिटाई कर हृदय विदारक घटना कारीत कर उन दोनेा को जिंदा जला देने की घटना में आरोपियों को अतिशिघ्र गिरफ्तार कर सी बी आई से जॉंच कराते हुवे पीडित परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने व हत्यारों को फॉंसी की सजा देने की मांग सहित अन्य अन्य घटनाओं में आवश्यक कार्यवाहीयॉ करने को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारीगणों, कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगीयों के सभी के सहायोंग से एक रैली आलोट के कारगील चौराहा से प्रांरभ करते हुवे रैली आलोट एस डी एम कार्यालय परिसर के बाहर पहुंची एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय आलोट के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश सोनी को दिया गया।
श्री परमार ने आगे जानकारी देते हुवे बताया कि तथाकथित रूप से आये दिन किसी न किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय होकर उसे अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है और उन तथाकथित अपराधियों पर समुचित सही सही ढंग से कठोर से कठोर कार्यवाही नही होने के कारण ऐसी घटनाओं की बार बार पुनरावृत्ति होकर हमारे सामाजिक ढांचे को कतिपय लोगों द्वारा तथाकथित रूप से उसे गिराने का प्रयास कर छीन्न भिन्न करने का प्रयास करते हुवे सामाजिक दुरीयां बढाई जाने का प्रयास बार बार किया जा रहा है ।
ऐसे तथाकथित लोगों के खिलाफ कठौर से कठौर कार्यवाही करने की आवश्यकता होकर इस पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाना आवश्यक है। अभी हाल ही में राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाडी गावं से 16 फरवरी 2023 को दो युवकों का अपहरण करके कथित रूप से उन दो युवकों नासिर एवं जुनेद की निर्ममता पुर्वक पिटाई कर फिर उन्हें उन्हीं की गाडी मे हरियाणा राज्य के भिवानी ईलाके में जिंदा जलाने की घटना घटित हुवी व हमारी जानकारी के अनुसार आज दिनांक तक उक्त घटना कारित करने वाले आरोपीयों कि गिरफ्तारी नहीं हुवी है और न ही उनको सरकार की और से पीडित परिवार को कोई मुआवजा राशि देकर राहत भी प्रदान नहीं की गई है।
जिस घटना को लेकर विगत 18 फरवरी 2023 को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )ने अपराधियों की तत्तकाल गिरफ्तारी और पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन राज्य सरकारों राजस्थान एवं हरीयाणाा ने इस प्रकरण मे आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिससे कहीं न कही ऐसा प्रतित होता है कि कतिपय सफेदपोश नेताओं और अधिकारीयेां की कथित रूप से सांठ गांठ मिलीभगत है। इस घटना को लेकर आमजन मे कहीं न कहीं काफि रोष व्याप्त है।
हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अन्य बिंदुओं सहित महामहिम राष्ट्रपति महोदया से सादर निवेदन किया है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के नासिर एवं जुनैद की निर्मम पिटाई कर हृदय विदारक घटना कारीत कर उन दोनों को जिंदा जला देने की घटना में आरोपियों को अतिशिघ्र गिरफ्तार कर उक्त मामले मे सी बी आई से जॉंच कराते हुवे पीडित परिवार को अधिक से अधिक राशि का उचित मुआवजा राशि प्रदान करने सहित अन्य समस्त मामलों में संज्ञान लेते हुवे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से रोका जाने की मांग कर पीडित परिवार को उचित न्याय की मांग की है। बडी संख्या मे समस्त भीम आर्मी एव आजाद समाज पार्टीजन एवं मुस्लिम समाजजन मोजुद थे। ज्ञापन का वाचन एडव्होकेड संजय कुश्तवार ने किया।