जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश। जनपद कुशीनगर- दिनांक-05.03.2023
अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 08 अदद मोटर साईकिल (वाहनों की कुल कीमत लगभग 06 लाख रुपये) के साथ 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.03.2023 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा धर्मसमधा मन्दिर के पास से चोरी की घटनाओं में संलिप्त 04 शातिर वाहन चोर 1-नफीस आलम पुत्र शाहबुद्दीन सा0 वार्ड न0 3 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2-गोविन्द पुत्र मुन्नीलाल सा0 पपऊर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,
3-अभिषेक कुमार गौतम पुत्र भोला प्रसाद सा0 जोगवलिया टोला बिहुली सोमाली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 4-अमित कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा सा0 परोरहा थाना रामकोला जनपद को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 08 अदद मोटर साईकिल की बरामदगी की गयी है।
अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि हम लोग ये सभी गाडिया गोरखपुर, कोतवाली पडरौना व जनपद के अलग-अलग जगहों से चोरी की गयी है। बरामद वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2023 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 71/2023 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्तगण-1-नफीस आलम पुत्र शाहबुद्दीन सा0 वार्ड न0 3 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2-गोविन्द पुत्र मुन्नीलाल सा0 पपऊर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 3-अभिषेक कुमार गौतम पुत्र भोला प्रसाद सा0 जोगवलिया टोला बिहुली सोमाली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 4-अमित कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा सा0 परोरहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगरविवरण बरामदगी-(वाहनों की कुल कीमत लगभग 06 लाख रुपये)
1-पल्सर मो0सा0 रंग नीला काला यू0पी 70 ए0जेड0 1197 2-हीरो स्पेलन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट के 3-पैशन प्रो ब्लैक कलर नं0 यू0पी0 55 एस0 7956 4-पैशन प्रो ग्रीन कलर की नम्बर प्लेट 5-हीरो स्लेन्डर प्लस यू0पी0 53 बी0सी0 1035 6-स्पेलेन्डर प्लस जिसका नम्बर प्लेट आधा मिटा हुआ है जिस पर यू0पी0 0628 7-बजाज सीटी 100 लाल रंग की रजि0 न0 यू0पी0 53 सी0वाई0 4926 8-अपाची सफेद रंग की जिस पर रजि0 नं0 यू0पी0 57 एस 8430 *बरामदगी