मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर एवं फाउंडेशन की देश भर की संत रविदास वंशीय समाजसेवियों, फाउंडेशन के सदस्यों ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि वह राजधानी भोपाल के पास केरबा डेम के यहाँ पर खुदागंज गांव है। जहाँ पर शासकीय भूमि है। वहीं पर सतगुरु रविदास महाराज जी के आश्रम, छात्रावास और चिकित्सालय जैसे सामाजिक बुनियादी और सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए। तथा दुनिया भर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी के साहित्य व संग्रहालय हो। जिसके लिए सरकार से मांग की है कि वह 25 एकड़ भूमि फाउंडेशन के लिए स्वीकृति प्रदान करे। ताकि भारत भूमि के सर्वश्रेष्ठ संत जी का इतिहासिक स्थान निमित्त हो सके।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर, सहित देश पदाधिकारियों में श्री कैलाश तिलवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री नारायण राठौर, श्री कैलाश नंदमेहर राष्ट्रीय महासचिव, श्री सुम्मेर सिंह जाटव राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री रामभरोस बोरिले राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सहित देश भर के राष्ट्रीय सदस्यों में श्री तातूराम जाटव (महाराष्ट्र) श्री सीताशरण सूरवंशी जी राष्ट्रीय सलाहकार (टीकमगढ़) श्री नोमेश नंदमेहर (भोपाल) श्री राजेश तिलवारी (दिल्ली) श्री शोभाराम गन्नौरे (भोपाल) श्री मुकेश चौधरी (नरसिंहपुर) श्री रामसिंह रंगीले (हरदा) श्री महेश कुमार मंडराई (छत्तीसगढ़) श्री अभिमन्यू कुमार (बिहार) श्री हंसराज (राजस्थान) इत्यादि फाउंडेशन के लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि वह महान संत रविदास आश्रम हेतु भोपाल के केरबा डेम के समीप शीघ्र सामाजिक कल्याण हेतु भूमि का बंटन करे ताकि समाज के जन हितों के काम संचालित हो।