सावित्रिबाई फूले की
पुण्यतिथि मनाई गई
कबीर मिशन तहसील
संवाददाता विनोद सोलंकी
रतलाम मध्यप्रदेश
डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहा कछालिया आलोट में भारत की प्रथम शिक्षिका महिला सावित्रीबाई फूले की पुण्यतिथि मनाई गई सावित्रिबाई फूले के चरित्र पर माल्यर्पण किया गया सावित्री बाई फूले पूरे देश की महानायिका है उन्होंने हर बिरादरी ओर धर्म के लिए उन्होंने काम किया सावित्री बाई फुले ने 19 वी सदी में छुआछूत, सतीप्रथा, बालविवाह, ओर विधवा जैसी कुरुतियों के विरुद्ध काम किया
शिक्षा की ज्योति को प्रज्ज्वलित करने में सावित्रीबाई फुले के पति ज्योतिबा फुले ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना बाल विवाह का विरोध फुले समाज की कुप्रथा अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना उनका एक मुख्य उद्देश्य था अपना संपूर्ण जीवन उन्होंने स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने में स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में व्यतीत किया
पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पूरी गोश्वामी, उपसरपंच बंकट सलित्रा, नंदलाल चौहान,मुकेश दडिंग, बालेश्वर सुर्यवंशी, अशोक सुर्यवंशी,दशरथ सुर्यवंशी,समरथ सुर्यवंशी, राजकुमार सुर्यवंशी, राहुल अटेला, निरंजन परमार, बंटी चौहान, दीपक मालवीय, राकेश अटेला आदि थे