पेसा कानून भर्ती में अनियमितता को लेकर राष्ट्रीय जयस ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
संडावता _पेशा कानून में हुई अनियमितता भर्ती प्रक्रिया को लेकर राष्ट्रीय जयस के नेतृत्व में आज संडावता में राज्यपाल महोदय जी के नाम नायब तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया ,पंचायत राज संचनालय के अंतर्गत मध्यप्रदेश के जिलों एवं ब्लॉको में पैसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता सामने आई है जिसमें एक पार्टी विशेष एवं उससे जुड़े संगठनों के लोगों को नियुक्त किया गया है9-11 फरवरी 2022 को साक्षरता तिथि निर्धारित की गई परंतु 8 फरवरी को 2022 को फिर साक्षात्कार की तिथि निरस्त कर दी गई सोशल मीडिया की जानकारी के अनुसार उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया सेडमैप द्वारा निरस्त कर दी गई परंतु जिसकी कोई भी जानकारी और शुल्क वापसी अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं हुई सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉक एवं जिला समन्वयक के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त हुई है जबकि पूर्व मेरिट एवं साक्षरता के लिए चयनित अभ्यर्थी को कोई पुना: जानकारी या पत्र जारी नहीं किया गया षड्यंत्र पूर्वक प्रक्रिया पूरी कर लिया गई है एवं प्रशिक्षण भी दिया पैसा हम आदिवासी और आदिवासी क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण विशेष अधिकार है इस प्रकार की अनियमितता हमारे हक अधिकारों के साथ अन्याय और धोखा है अतः आपसे निवेदन है इस भर्ती प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर जिम्मेदार व्यक्तियों अधिकारियों नेताओं पर कठोर कार्यवाही प्रस्तुत कर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया की जाए और भर्ती प्रक्रिया जिला पंचायत और जनपद पंचायत के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए अन्यथा राष्ट्रीय जयस एवं समस्त आदिवासी संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
इस अवसर पर जयस प्रदेश सदस्य श्याम भिलाला, ब्लॉक अध्यक्ष संजय भिलाला, पहलवान सिंह भिलाला, राकेश भिलाला, ब्लॉक संरक्षक गोविंद भिलाला ,डॉ घीसालाल भिलाला ,सोनू भिलाला, देवी सिंह भिलाला कालापीपल, मनोहर भिलाला गोविंद भिलाला कलडावद, दीपक भिलाला, रवि भिलाला, कल्याण सिंह भिलाला सहित अनेक आदिवासी युवा उपस्थित रहे