कबीर मिशन समाचार पत्र/जिला ब्यूरो राजगढ़ पवन जाटव
शासकीय महाविद्यालय जीरापुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “स्वतंत्र भारत का आर्थिक विकास वर्तमान संदर्भ में रहा” इसमें मुख्य वक्ता डॉ पी डी गुप्ता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खिलचीपुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री संजय सिंह पवार उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य डॉ वी बी खरे ने देश की आर्थिक प्रगति पर अपने विचार रखें इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पी डी गुप्ता ने विद्यार्थियों को देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के विभिन्न आयामों के बारे में अवगत कराते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के सूत्र बताए एवं संजय सिंह पवार ने देश की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक आध्यात्मिक प्रगति पर अपने विचार रखें इसके पश्चात महाविद्यालय की प्रतिभावान युवतियों ने विद्यार्थियों को अपनी सफलता की कहानी से परिचय कराते हुए समय प्रबंधन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रतिभावान युवतियों में मीना झाला पर्यवेक्षक आईसीडीएस, ममता शर्मा पर्यवेक्षक आईसीडीएस, कोमल कुंभकार एसएससी जीडी चयन, शानु पंवार जनभागीदारी सदस्य,जमना सोलंकी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, गजरा पवार पैरालीगल वालंटियर, दुर्गा पवार बीसी,एवं रानू पवार उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेखा रेंगे ने स्वतंत्रता से लेकर वर्तमान भारत के आर्थिक विकास पर अपने विचार रखें एवं कनीज अंसारी ने स्वतंत्रता के पश्चात देश में हुए आर्थिक परिवर्तन एवं वर्तमान परिदृश्य पर विस्तार से जानकारियां प्रदान की,कार्यक्रम प्रभारी प्रो साक्षी कासनिया थी, कार्यक्रम का संचालन दिनेश दांगी द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे