तहसील रिपोर्टर जितेंद्र श्रीवास्तव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कप्तान गंज के मैरिज हाल में कुशीनगर 25 मार्च 2023 को स्थानीय उपनगर के स्वामी मंगलम मैरेज हाल में कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपने सदस्योंओ हेतु वितीय शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्या शामिल हुए। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया यह कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है।
जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उन्हें प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं ईमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है। इसके तहत संस्था द्वारा कुशीनगर जिला के कप्तानगंज शाखा के सदस्याओं को वितीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक दशरथ कुमार थाना कप्तानगंज रहे।संस्था के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को अनेक प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं जिसके क्रम में आज भारी तादात में सदस्याओं के साथ उनके पतियों को आमंत्रित कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीबी से निजात शिक्षा स्वस्थ तथा रोजगार के प्रति जागरूक कर अपनी संस्था के विचारों से सभी को अवगत कराने के साथ ही सभी को विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस दौरान उपनिरीक्षक थाना कप्तानगंज देवेन्द्र यादव , कास्टेबल रमाकांत, सोनू कुमार व संस्था के जिला रिस्क ऑफिसर अल्ताफ खान स्वास्थ शिक्षा मैनेजर दीपराज चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक हरेराम गुप्ता, रीजनल ऑडिट मैनेजर जयहिंद मौर्य, शाखा प्रबंधक सतेंद्र तिवारी, सहायक प्रबंधक संजीत सी एम अंजू गुप्ता ,संजू कुमारी,कलक्टर यादव संदीप, अखिलेश साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।