शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मीशन समाचार सेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
यह यात्रा रामसिंह दरबार परिसर स्थित दक्षिणेश्ररी कालिका माता मंदिर पहुंची यहां माता रानी के भक्तों ने चुनरी ओढ़ाई। नगर में जगह जगह चुनरी यात्रा का भक्तों ने स्वागत किया चुनरी यात्रा में महिलाए ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दक्षिणेश्ररी कालिका माता की महाआरती भी की गई और महाप्रसाद का वितरण किया गया।
लाल माता परिसर से मंगलवार शाम को ढोल धमाकों के साथ 211 फ़ीट लंबी चुनरी यात्रा प्रारंभ हुईं जो नगर के प्रमुख मांगों से होती हुईं चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।